In PICS: पति शलभ संग घर में कोजी हुईं काम्या पंजाबी, कभी लिप लॉक करते तो कभी रोमांस में डूबे, शेयर कर दी ऐसी-ऐसी तस्वीरे
टीवी की फेमस एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हाल ही में अपने पति शलभ डांग के कुछ तस्वीरें शेयर की है.जिसमें दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. काम्या और शलभ ने पिछले साल 2020 में शादी की थी.और इन दिनों ये दोनों लवबर्ड्स एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
दरअसल काम्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. और हाल ही में उन्होंने अपने पति शलभ डांग के साथ लिप-लॉक करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए काम्या ने लिखा कि, 'नो फिल्टर, ओनली लव'. बता दें कि काम्या की शलभ से ये दूसरी शादी है.इससे पहले उन्होंन बंटी नेगी से शादी की थी, जिनसे उनकी एक बेटी भी है. वहीं शलभ भी एक बेटे के पिता है.
फोटो में काम्या शलभ के साथ काफी ज्यादा रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को भी काफी पसंद आ रही हैं.
बता दें कि काम्या जहां अपनी शूटिंग में व्यस्त थीं, वहीं शलभ COVID-19 संकट के बीच लोगों की देखभाल कर रहे थे.
काम्या पंजाबी टीवी का जाना-माना चेहरा है.और इन दिनों वो फेमस शो 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में प्रीतो के रोल में नजर आ रही हैं.