Ankita Lokhande Hair Style: अंकिता लोखंडे हेयर स्टाइल से बदल लेती हैं पूरा लुक, यहां देखिए वो तस्वीरें जिन्हें आप भी करना चाहेंगे कॉपी
अंकिता लोखंडे टीवी का जाना माना चेहरा है. जीटीवी के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता में उन्होंने अर्चना का किरदार निभाया जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली. अंकिता टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं. ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता ने दीदी से लेकर दादी तक का किरदार किया. अंकिता का किरदार बेहद सिंपल था. लेकिन सिंपल की लुक से अलग अंकिता असल जिन्दगी में बेहद स्टाइलिश हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये स्टाइलिश लुक अक्सर देखा जा सकता है. आउटफिट्स से लेकर महंगी एक्सेसरीज़ तक अंकिता का हर स्टाइल लाजवाब है. इसके साथ ही अंकिता को अपने लुक के साथ भी डिफरेंट हेयर स्टाइल करके एक्सपेरिमेंट करती रहती है. अंकिता के ये हेयर स्टाइल उनके लुक को और ज्यादा इनहांस कर देते हैं. आईए आपको अंकिता के कुछ ऐसे ही हेयर स्टाइल दिखाते हैं जिन्हें आपको भी एक बार ट्राई करके देखना चाहिए.
इस ड्रेस के साथ अंकिता के बालों में कर्ल उन्हें बेहद आकर्षक बना रहा है
लेकिन उन्होंने कई बार अपने स्ट्रेट और सिल्की हेयर लुक से फैंस को हैरान किया है. आप खुद ही देखिए अंकिता का ये स्टाइल कितना सुंदर लग रहा है.
बालों में सेंटर पार्टिशन देकर भी अपने लुक का ग्लैमरस दिखाया जा सकता है ये कोई अंकिता से सीखे
ऐसा ही एक एक्सपेरिमेंट उन्होंने अपने बालों में दो हाई बन्स बनाकर किया. अंकिता का ये स्टाइल का क्यूट दिख रहा है.
हाई बन्स ही नहीं अंकिता लोअर स्लीक बन में भी कमाल लगती हैं. ये लुक उन्हें बेहद एलीगेंट लुक देता है
ये उनका चीयर लीडर हेयर स्टाइल हैं,
अंकिता का विंटेज हेयर स्टाइल भी आपको निराश नहीं करेगा.