शादी के बाद करियर खत्म? एक्ट्रेस बोलीं- कभी इस एंगल से सोचा ही नहीं था
दिव्या अग्रवाल टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. दिव्या को ऐस ऑफ स्पेस और बिग बॉस ओटीटी 1 जैसे रियलिटी शोज के लिए जाना जाता है. शादी के बाद वो अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही थीं लेकिन अब काम ना मिलने का डर उन्हें सता रहा है.
बीते साल एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अपूर्व पड्गांवकर से शादी की. शादी के बाद उनका वजन बढ़ गया था जिस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा.
इसके बाद उन्होंने अपना वेट लॉस किया और टीवी पर कमबैक करने का फैसला किया लेकिन शादी के बाद उन्हें काम नहीं मिला और वो परदे से दूर हो गयीं.
शादी के बाद उन्होंने ब्रेक लेने के बारे में सोचा था लेकिन इस गैप के बाद कमबैक करना मुश्किल हो रहा था. इसके बाद उनके दिमाग में ये ख्याल आया कि 'लेकिन गैप इतना लंबा क्यों हो रहा है?'4
फिर एक दिन किसी ने आकर कहा—शायद अब क्योंकि तुम शादीशुदा हो, इसलिए काम कम आ रहा है.इसके जवाब में उन्होंने बताया कि, 'सच कहूं तो मैंने भी नहीं सोचा था कि इतना लंबा गैप हो जाएगा.
इसके बाद एक्ट्रेस चौंक गयी और उन्होंने कहा, 'मैंने कभी इस ऐंगल से सोचा ही नहीं था. लेकिन फिर याद आया कि ऐसे कॉमेंट्स तो हम कई बार इंडस्ट्री में सुनते रहते हैं.तो शायद… हां, थोड़ा बहुत असर तो होता ही है'.
दिव्या अग्रवाल ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा,'मुझे नहीं पता इसके पीछे असली वजह क्या है, लेकिन इतना ज़रूर लगता है कि शादी या पर्सनल लाइफ की कुछ चीज़ें प्रोफेशनल ग्रोथ को थोड़ा स्लो कर देती हैं. पर यही तो असली बात है—आपको खुद को फिर से रिन्यू करना होता है. खुद को दोबारा से प्रेज़ेंट करना होता है और जब आप वो करते हैं, तो धीरे-धीरे सब कुछ फिर नॉर्मल हो जाता है'.