'एक हजारों में मेरी बहना है' की सीधी-सादी एक्ट्रेस का देखा है कभी ऐसा ग्लैमरस रूप?
टीवी सीरियल की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो उनकी रियल लाइफ में दोस्त हैं. उनमें से एक क्रिस्टल डिसूजा भी हैं. एकता कपूर के साथ उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.
1 मार्च 1990 को मुंबई में जन्मीं क्रिस्टल डिसूजा एक क्रिश्चियन फैमिली को बिलॉन्ग करती हैं. क्रिस्टल अपने धर्म को लेकर काफी कनेक्टेड हैं लेकिन वो दूसरे धर्मों को भी मानती हैं, ऐसा एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था.
क्रिस्टल ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में आए शो 'कहे ना कहे हम' से की थी. ये शो एकता कपूर का ही था और उसके बाद एकता ने क्रिस्टल को 'क्या दिल में है' और 'कस्तूरी' जैसे शोज में भी काम दिया. यहीं से एकता और क्रिस्टल की दोस्ती शुरू हुई.
क्रिस्टल डिसूजा ने एकता कपूर के 'क्या दिल में है' और 'कस्तूरी' जैसे सुपरहिट शोज में भी काम किया है. क्रिस्टल ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से हमेशा फैंस का दिल जीता.
साल 2010 में आए शो 'बात हमारी पक्की है' और उसी दौरान सोनी पर चलने वाले हॉरर शो 'आहट' में भी क्रिस्टल डिसूजा ने काम किया. साल 2011 में 'एक हजारों में मेरी बहना है' टीवी सीरियल आया जिसमें क्रिस्टल डिसूजा ने बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया.
इसी सीरियल के जरिए क्रिस्टल के साथ निया शर्मा को भी पहचान मिली. इस सीरियल में क्रिस्टल और निया लीड एक्ट्रेसेस थीं. यहीं से उनकी दोस्ती हुई जिसे दोनों आज भी निभा रही हैं.
इस सीरियल के साथ ही क्रिस्टल ने 'एक नई पहचान', 'ब्रह्मराक्षस', 'बेलन वाली बहू' जैसे तमाम टीवी सीरियल्स किए. साल 2019 तक क्रिस्टल टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी थीं.
क्रिस्टल डिसूजा ने ओटीटी पर 'फितरत' से डेब्यू कीं और साल 2019 की लस्ट तक क्रिस्टल ने एक बॉलीवुड फिल्म साइन की जिसका नाम 'चेहरे' था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जैसे कलाकार नजर आए.