मोनालिसा ने मुंबई में खरीदा 5BHK फ्लैट, गणपति बप्पा की पूजा के बाद पति के साथ किया गृह-प्रवेश, देखें तस्वीरें
वहीं, इस बीच मोनालिसा ने अपने फैंस के साथ एक बहुत बड़ी खुशखबरी शेयर की है. जिसे सुन उनके फैंस भी उन पर गर्व महसूस कर रहे हैं.
दरअसल, मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया है कि उन्होंने अपना खुद का घर खरीद लिया है. मोनालिया ने गणपति बप्पा की तस्वीर के आगे अपने घर की चाबी रखी है.
इसके बाद मोनालिसा ने पति विक्रांत के साथ गाड़ी में बैठे हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा है- 'आज एक और सपना पूरा हुआ'
इस दौरान मोनालिसा और विक्रांत माथे पर तिलक लगाए नजर आ रहे हैं. वो अपनी इस खुशी में भगवान का आशीर्वाद लेने गए थे. पिंक सूट में मोनालिसा काफी प्यारी लग रही हैं.
अपनी पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने 5BHK का हैशटैग यूज किया है. इससे पता लगता है कि मोनालिसा ने मुंबई में 5बीएचके का घर खरीदा.
मोनालिसा की इस खुशी में उनके फैंस भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसके अलावा रश्मि देसाई ने भी उन्हें बधाई दी है.
बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी की 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस टीवी के कई सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं.