Eid Ul Adha 2025: बकरीद के लिए परफेक्ट है आमना शरीफ के ये शरारा लुक्स, आप भी कर सकती हैं स्टाइल
बकरीद के लिए अगर एस्थिटिक दिखना चाहती हैं तो इस तरह का व्हाइट एंड गोल्डन शरारा सूट पहन सकती हैं.
नई नवेली दुल्हन के लिए पहली बकरीद बेहद खास होती है. ऐसे में अब एक्ट्रेस की तरह आप रेड कलर में हैवी वर्क वाला शरारा कैरी कर सकती हैं. लुक को आप ग्रीन या गोल्डन जूलरी के साथ पूरा कर सकती हैं.
थोड़ा सिंपल और क्लासी दिखने के लिए आमना का ये व्हाइट शरारा परफेक्ट है. इसके साथ आप कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं.
अपने लुक को आप मैचिंग बाहुबली झुमको और चूड़ियों के साथ पूरा कर सकती हैं. लाइट मेकअप आपके लुक को क्लासी टच देगा.
प्लेन सूट के साथ दोटा पत्ती वाला गरारा आजकल काफी ट्रेंड में हैं. आप भी इस तरह का मोनोक्रैम लुक चुन सकती हैं.
मिरर वर्क वाला शरारा भी बकरीद के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इसके साथ हैवी जूलरी खूब जचेगी.
आप एक्ट्रेस की तरह मैचिंग जूलरी और बालों में गजरा लगाकर अपना लुक फाइनल कर सकती हैं.