Anupamaa के 'वनराज' सुधांशु पांडे दुनिया की आपाधापी से दूर पहुंचे भगवान शिव की शरण में, भक्ति भाव में डूबे आए नजर
टीवी सीरियल अनुपमा फेम एक्टर सुधांशु पांडे हाल ही में उत्तराखंड के एक प्रसिद्ध महादेव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे हैं.
सुधांशु ने इस यात्रा की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनकी श्रद्धा साफ नजर आती है.
मंदिर के बाहर और अंदर की तस्वीरों में वह पूरी तरह शिव भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं.साथ ही उन्होंने माथे पर तिलक लगाकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया.
मंदिर के आस-पास की हरियाली और पहाड़ों की सुंदरता को भी उन्होंने कैमरे में कैद किया है.उन्होंने ये भी बताया कि प्रकृति के बीच उनको काफी शांति मिली.
उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए फैंस को भी पूजा पाठ और ध्यान को जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही.
फैंस को सुधांशु पांडे की ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं. यूजर्स इनकी इस पोस्ट पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी खूब तारीफ की. कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि यह सिर्फ अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि अच्छे इंसान भी हैं.