जब संध्या बिंदणी के साथ रोमांस करने लगे शाहरुख खान, ऐसे हो गई भाभो के घर की बहू की हालत
दीया और बाती हम की संध्या बिंदणी जितनी ज्यादा सीरियल में सिंपल और सोबर अंदाज में नजर आई उतनी ही वह अपने निजी जिंदगी में हॉट एंड बोल्ड दिखाई देती है. साथ ही वह डांस करना भी काफी पसंद करती हैं.
बता दें कि संध्या बिंदणी यानी कि दीपिका सिंह ने बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान को लेकर कुछ खुलासे किए हैं. बता दें कि जब दीपिका सिंह दीया और बाती हम सीरियल की शूटिंग कर रही थी तो उस समय शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस रिलीज हुई थी.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म काफी ज्यादा दर्शकों को पसंद आई थी और इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी उसने धमाल मचा दिया था. साथ ही उन्होंने जमकर इस फिल्म का प्रमोशन भी किया था.
लेकिन इसी बीच आपको बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दीया और बाती हम के सेट पर पहुंचे जहां पर वह इस सीरियल की पूरी टीम से भी मिले.
तभी वह संध्या बिंदणी यानी कि दीपिका सिंह से भी मिले और उनके साथ में काफी रोमांटिक डांस करते हुए भी नजर आए. लेकिन इस पर दीपिका सिंह ने उनकी और शाहरुख खान की रोमांटिक वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि वह बहुत ही ज्यादा घबरा गई थी.
इतना ही नहीं दीपिका सिंह बताती है कि वह इस शो में 2 साल से काम कर रही थी लेकिन शाहरुख खान के सामने वह अपने किरदार को निभाने में काफी ज्यादा नर्वस हो गई थी. इतना ही नहीं एक्सप्रेस में शाहरुख खान को किंग ऑफ एवरीथिंग भी कहा.