Aly Goni Networth: ट्रेवलिंग के शौकीन हैं अली गोनी, करोड़ों में कमाई कर लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करते हैं जैस्मिन भसीन के लवर
रमजान के पावन अवसर पर अली गोनी ने आसिम रियाज के साथ अपना पहला उमराह कर लिया है, जिस वजह से बीते दिन से वह खबरों में छाए हुए हैं. हर कोई अली गोनी की पर्सनल लाइफ अपडेट जानने के लिए काफी बेकरार है.
आज हम आपको अली गोनी की प्रोफेशनल लाइफ, उनकी गर्लफ्रेंड, उनकी नेटवर्थ और लैविश लाइफस्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं.
ट्रैवलिंग के शौकीन अली गोनी को जब भी काम से खाली वक्त मिलता है तो वह अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन के साथ एक्सप्लोर करने के लिए निकल पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर अली गोनी काफी एक्टिव रहते हैं.
जम्मू कश्मीर के रहने वाले अली गोनी ने बताओ मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्हें बिग बॉस 13 में जैस्मीन भसीन के साथ देखा गया था. अली गोनी ने टीवी में स्प्लिट्सविला सीजन 5 से डेब्यू किया था.
अली को आज भी लोग रोमी भल्ला के नाम से पहचानते हैं. उन्हें दिव्यंका त्रिपाठी के पॉपुलर शो 'यह है मोहब्बतें' से खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी.
अली गोनी की नेटवर्थ की बात करें तो वह करीबन 17 करोड़ के आसपास है. वो हर महीने करीब हम 15,00,000 रुपए कमाते हैं. साथ ही अपने हर एक एपिसोड का वो ₹40000 चार्ज करते हैं.
बिग बॉस में अली गोनी जब घर से निकल रहे थे तो जैस्मिन और अली की जुदाई देख सलमान खान की आंखों से भी आंसू बहने लगे थे. इनके चाहने वाले इन्हें प्यार से जैसली कहकर पुकारते हैं.