TV Actors Ancestral House: आलीशान बंगला छोड़ मुंबई में फ्लैट्स में बनाया ठिकाना, देखें इन एक्टर्स के पैतृक घर
मुंबई सपनों का शहर है. इस शहर ने की लोगों को दौलत शोहरत नसीब कराई है. बात एक्टर्स की करें तो कई नाम ऐसे हैं जो अपना करियर बनाने के लिए अपने पैतृक घर छोड़ मुंबई में फ्लैट में जिंदगी बसर कर रहे हैं. आइए देखें टीवी के कुछ एक्टर्स के पैतृक घर की तस्वीरें जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.
बिग बॉस में नजर आ चुके कुशाल टंडन टीवी के चर्चित नाम हैं. वह मूल रूप से यूपी में लखनऊ के रहने वाले हैं. लखनऊ में उनकी आलीशान कोठी है.
टीवी की सुपरस्टार एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी एक्टर विवेक दहिया से शादी के बाद मुंबई में फ्लैट लेकर रहती हैं. भोपाल में उनका आलीशान पैतृक आवास है. दिव्यांका ने घर के अंदर बने लॉन से ये तस्वीर पोस्ट की थी.
टीवी एक्टर राजीव सेन मिस यूनिवर्स रहीं एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं. राजीव का दिल्ली में खूबसूरत सा बंगला है. यहीं पर उनके पेरेंट्स रहते थे.
स्टार प्लस के हिट शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नक्श का किरदार निभाने वाले रोहन मेहरा मूल रूप से पंजाब में अमृतसर के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने अमृतसर वाले पैतृक घर की तस्वीर शेयर की थी.
शिवांगी जोशी ये रिश्ता क्या कहलाता जैसे कई नामी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. शिवांगी उत्तराखंड की रहने वाली हैं. देहरादून में शिवांगी जोशी का खूबसूरत सा आशियाना है. वह अकसर छुट्टियां अपने घर पर ही एंजॉय करती हैं.