Bhabi Ji Ghar Par Hai: पॉपुलर सीरियल 'भाबी जी घर हैं' ने पूरे किए 1700 एपिसोड, सेट पर इतना बड़ा केक काटकर मनाया जश्न
Bhabi Ji Ghar Par Hai: एंड टीवी के पॉपुलर शो भाबी जी घर पर हैं ने 1700 एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर पूरी टीम ने जबर्दस्त सेलिब्रेशन किया और एक बड़ा सा केक काटकर इस खुशी के मौके सेलिब्रेट किया.
1700 एपिसोड पूरे होने की खुशी में केक को भी इसी नंबर की तरह बनवाया गया था. जिसके बाद पूरी टीम ने इस केक को काटा और धमाल मचाया.
भाबी जी घर पर हैं शो एंड टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है. इस में आसिफ शेख (विभूति नारायण), शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी), नेहा पेंडसे (गौरी मैम) और रोहताश गौड़ (मनमोहन तिवारी) समेत सभी किरदारों को खूूब प्यार मिलता है. ये शो सालों से लोगों के दिलों में जगह बनाए हुए है.
इस शो में सक्सेना जी, दरोगा हप्पू सिंह, टीका, मलखान जैसे अजब-गजब किरदारों के साथ एक दूसरे की बीवी पर प्यार लुटाते पड़ोसियों के बीच होने वाली नोंक-झोंक दर्शकों का काफी पसंद आती हैं. अपनी शानदार कॉमेडी की वजह से ये आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है.
शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली ने शो को लेकर बात करते हुए कहा कि हम इसकी कामयाबी को लेकर काफी उत्साहित हैं. लोगों का प्यार ही हमारे उत्साह को बनाए रखता है.
शो में विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में नजर आने वाले अभिनेता आसिफ शेख ने कहा, ‘‘इस शो ने मुझे अपनी एक्टिंग को एक्सप्लोर करने की पूरी आजादी दी है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक ही शो में 300 से ज्यादा अनूठे किरदारों को निभाने का मौका मिलेगा और इसके लिये मेरा नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा.
शुभांगी अत्रे ने भी इस पर खुशी जताते हुए कहा कि मुझे इस टीम का हिस्सा बनने पर बहुत खुशी हो रही हैं. मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे अंगूरी भाबी का किरदार निभाने का मौका मिला.