The Kapil Sharma Show: जानिए कपिल शर्मा से लेकर Bhrti Singh और Krushna Abhishek तक, एक एपिसोड की लिए वसूलते हैं लाखों रुपये
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो पिछले कई सालों से टीवी पर राज कर रहा है. इस शो को टक्कर देने के लिए कई शो आए लेकिन कपिल के आगे कोई नहीं ठहर सका. शो में कपिल के साथ भारती सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर समेत तमाम एक्टर्स की कॉमेडी धमाल मचा देती हैं. अर्चना पूरन सिंह के बिना भी शो अधूरा लगता है. आईए आपको बताते हैं कि हर चेहरे पर खुशी लाने वाले ये कॉमेडियन एक शो के लिए कितनी फीस वसूलते हैं?
द कपिल शर्मा शो में एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती, भूरी के किरदार में नजर आती हैं. उन्हें एक एपिसोड के लिए 6-7 लाख रुपये मिलते हैं.
कभी बच्चा यादव तो कभी फिरंगी के किरदार में नजर आने वाले कॉमेडियन कीकू शारदा के जोक्स पर शो में आए गेस्ट भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. कीकू एक एपिसोड के लिए 5 लाख रुपये तक फीस लेते हैं.
कपिल के शो में कॉमेडियन चंदन प्रभाकर चायवाले के किरदार में नजर आते हैं जो भूरी यानी सुमोना पर फिदा नजर आते हैं. उन्हें एक एपिसोड के लिए 7 लाख रुपये मिलते हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू के जाने के बाद उनकी कुर्सी पर अर्चना पूरन सिंह आ गई. अर्चना भले ही शो में एक कुर्सी पर बैठी नजर आती हैं लेकिन उनकी हंसी और उन पर बनाए गए जोक्स लोगों को काफी पंसद आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपए मिलते हैं.
कपिल के शो में कृष्णा अभिषेक कभी सपना तो कभी किसी और किरदार में नजर आते हैं. उनके शानदार डांसिंग स्किल से शो में जान आ जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्ण को एक एपिसोड के लिए 10-12 लाख रुपये मिले हैं.
कृष्णा की तरह ही भारती सिंह को भी एक एपिसोड के लिए अच्छी खासी रकम दी जाती हैं. भारती एक एपिसोड के लिए 10-12 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
ये कपिल शर्मा की जबर्दस्त कॉमिक टाइमिंग और जोक्स का ही कमाल है कि आज तक इस शो को कोई पछाड़ नहीं पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल को एक शो के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं यानी एक वीकेंड के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये मिलते हैं.