TV Actresses Sister in Law: फेमस है ननद-भाभी की ये जोड़ियां, पति की बहन संग अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस
तनाज ईरानी ने बख्तियार से शादी की है. डेलनाज तनात की ननद लगती हैं. डेलनाज और तनाज काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. दोनों अकसर साथ में नजर आती हैं.
आरती सिंह कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन और कश्मीरा शाह की ननद हैं. कश्मीरा और आरती के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है. दोनों कई दफे मीडिया के सामने एक दूसरे के लिए अपने प्यार को बयां कर चुकी हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी ने एक्टर विवेक दहिया से शादी की है. विवेक की बहन हैं रिया दहिया. दिव्यांका और रिया ननद भाभी कम और दोस्त ज्यादा नजर आती हैं. दोनों साथ में खूब पार्टियां करती हैं.
किश्वर मर्चेंट और सुयश राय दोनों ही छोटे पर्दे के चर्चित नाम हैं. दोनों ने लव मैरिज की है. सुश की बहन श्रुति संग किश्वर की काफी अच्छी दोस्ती है. दोनों के बीच की बॉन्डिंग उनकी तस्वीरों में नजर आती है.
दीपिका कक्कड़ की ननद का नाम सबा इब्राहिम है. दीपिका को ना सिर्फ शोएब इब्राहिम जैसा प्यार करने वाला पति मिला है बल्कि उनकी ननद सबा भी उनके बहुत क्लोज हैं.