चारू असोपा के बीकानेर शिफ्ट होने को लेकर खिलाफ थे लोग, कही थी ऐसी-ऐसी बातें
सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और एक्ट्रेस चारू असोपा बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.मेरे अंगने में फेम चारू असोपा ने मुंबई की महंगी लाइफस्टाइल और पर्सनल वजह से चारू ने अपने होमटाउन बीकानेर लौटने का फैसला लिया है.
चारू ने यह कदम सोच-समझकर और प्लान बनाकर उठाया न कि जल्दबाजी में.एक्ट्रेस ने ये फैसला खुद के सपोर्ट के लिए किया है. चारू के इस फैसले से फैंस को काफी शॉक लगा है.
इस फैसले से चारू को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. चारू ने नए व्लॉग में बताया कि बीकानेर शिफ्ट होने पर कई लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. अब उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
चारू ने अपनी YouTube व्लॉग में बताया कि कई लोग उन्हें ये कहकर डिमोटिवेट कर रहे हैं कि उन्होंने बीकानेर शिफ्ट होने का गलत फैसला लिया है और वो ये सब अकेले मैनेज नहीं कर पाएंगी.
देवों के देव महादेव की एक्ट्रेस चारू ने कहा कि वो अपने दिल की सुनकर आगे बढ़ रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार अपने अंदर की आवाज सुनना लोगों की आवाज सुनने से ज्यादा बेहतर होता है.
चारू ने बीकानेर में ऑनलाइन कपड़े बेचने का होम बेस्ड बिजनेस शुरू किया है जिससे उन्हें फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट तो मिली साथ ही उन्हें इस काम से सेल्फ कॉन्फिडेंस भी मिला.
बता दें कि चारू ने साल 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी. लेकिन 4 साल बाद 2023 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गया था. कपल की एक प्यारी बेटी भी है.