ऊर्फी जावेद से लेकर अंकित गुप्ता तक, टीवी के ये सेलेब्स हो चुके कास्टिंग काउच का शिकार
किश्वर मर्चेंट ने कास्टिंग काउच के खुलासे को लेकर कहा था कि एक फिल्म प्रोड्यूसर ने उन्हें एक्टर के साथ सोने के लिए कहा था. उन्होंने उस ऑफर को आराम से मना कर दिया था और अपनी मां के साथ बाहर चली गयी थीं. किश्वर ने प्यार की ये एक कहानी, कहां हम कहां तुम और बिग बॉस 9 जैसे शो में खुद के टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बनाई.
दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का सामना किया था. दिव्यांका बताती हैं कि एक डायरेक्टर ने उन्हें बड़े ब्रेक का वादा करते हुए, उसके साथ समय बिताने का ऑफर दिया. इसके साथ ही, उन्हें करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी गई थी. हालांकि, दिव्यांका ने इन ऑफर को तभी ठुकरा दिया.
अंकित गुप्ता- टीवी एक्टर और मॉडल अंकित गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का सामना किया, जिसे उन्होंने लाइफ का सबसे खराब एक्सपीरियंस बताया. अंकित ने खुलासा करते हुए बताया कि लोग उन्हें काम के बदले समझौता करने के लिए कहते थे.अंकित आज उडारियां, जुनूनियत और बिग बॉस 16 जैसे लोकप्रिय शो का हिस्सा रह चुके हैं और इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर एक मजबूत पहचान बना चुके हैं.
मदालसा शर्मा भी अपनी करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री के कुछ बड़े लोग उनके एक्टिंग के जुनून का फायदा उठाने की कोशिश करते थे. मदालसा ने कहा कि जब भी उन्हें किसी मीटिंग में अनकम्फर्टेबल महसूस होता था, तो वह तुरंत वहां से उठकर चली जाती थीं.
शमा सिकंदर- टीवी की इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच को झेला था. प्रोड्यूसर उन्हें काम के बदले दोस्ती का ऑफर देते थे. जो असलियत में सेक्शुअल रिलेशन की मांग थी.
अतहर सिद्दीकी- ने अपने स्ट्रगल के दिनों में कास्टिंग काउच का सामना किया था.काउच को मना करने पर कई प्रोजेक्ट्स को गंवाना भी पड़ा. इस दौरान उन्हें मेंटली और इमौशनली तौर पर कठिनाइयों का सामना करना भी पड़ा था.
ऊर्फी जावेद इंटरनेट पर एक कास्टिंग डायरेक्टर पर सेक्शुअल हरैस्मेंट के प्रयासों के बारे में शिकायत की थी. उन्होंने पब्लिकली डायरेक्टर से भिड़ने वाली लड़कियों के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने एक म्यूजिक वीडियो के लिए उन पर समझौता करने का दबाव डाला था.