Vishal Jethwa Career Networth: 'होम बाउंड' में दिख रहे विशाल जेठवा कौन है? जानें एक्टर के बारे में सबकुछ
विशाल जेठवा इंडियन टीवी और फिल्म एक्टर हैं. उन्होंने टीवी सीरियल महाराणा प्रताप में अकबर का किरदार निभाया था. इसके अलावा एक्टर को फिल्म 'मर्दानी' से भी खूब पहचान मिली है.
विशाल जेठवा का जन्म 6 जुलाई 1994 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था. एक्टर की उम्र 30 साल है.
विशाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अभिनव विद्या स्कूल महाराष्ट्र से पूरी की है. इसके बाद ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है.
अगर बात करें एक्टर की नेटवर्थ की तो वो लगभग 8 करोड़ की संपत्ति के मालिक है. उनकी कमाई टीवी सीरियल, फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए होती है.
हाल ही एक्टर फिल्म होमबाउंड में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर नजर आ रही हैं. यह फिल्म दो दोस्तों के कहानी के इर्द- गिर्द घूमती है जो पुलिस ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं.
होमबाउंड की पूरी टीम को फ्रांस में हुए कान्स 2025 फिल्म फेस्टिवल में देखा गया है. इस इवेंट में उनकी फिल्म को प्रीमियर किया गया है.
एक्टर ने इसी बीच अपनी मां प्रीति जेठवा के साथ कान्स की कुछ झलकियां फैंस के साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.