Devoleena Bhattacharjee Controversy: कभी फर्जी सगाई तो कभी निया शर्मा से लड़ाई...देवोलीना भट्टाचार्जी के नाम रहीं खूब कॉन्ट्रोवर्सीज़
बीते दिनों देवोलीना ने को-स्टार विशाल सिंह के साथ सगाई करने की खबर के साथ तस्वीरें शेयर की थी, फिर एक्ट्रेस ने इसे सॉन्ग प्रमोशन के लिए एक प्रैंक बताया था.
अपने काम के अलावा देवोलीना अपने विवादों के कारण भी सुर्ख़ियों में रही हैं. देवोलीना का अपने को-स्टार नवलीन कौर के साथ झगड़े की ख़बरें मीडिया में आ चुकी हैं.
इसके अलावा एक्ट्रेस वंदना विठलानी के साथ भी देवोलीना की खबरे सामने आई थी. हालाँकि बाद में देवोलीना ने अपने सारे गिले शिकवे उनसे खत्म कर लिए थे.
साल 2016 में देवोलीना ने PETA में एक्ट्रेस उत्कर्ष नाइक के खिलाफ उनके कुत्ते को गायब करने की शिकायत दर्ज करवाई थी.
देवोलीना का नाम मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन के मर्डर केस में आया था, एक्ट्रेस को इस मामले में गिरफ्तार भी किया गया था.
बिग बॉस सीजन 15 में एक किसिंग विवाद के चलते भी देवोलीना काफी सुर्खियों में रही थीं. यहां निया शर्मा के साथ भी देवोलीना के झगड़े काफी फेमस रहे थे.
एक्ट्रेस ने संस्कारी बहू की इमेज तोड़कर जब बिकिनी फोटोज अपलोड की तो सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई थीं.