Devoleena Bhattacharjee Wedding: देवोलीना भट्टाचार्य ने फैंस को कराया पति शहनवाज शेख का दीदार, पलभर में तस्वीरें वायरल
देवोलीना ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो दुल्हन बनी काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं.
तस्वीरों में देवोलीना अपने पति शहनवाज शेख के साथ एकदम फिल्मी अंदाज में पोज दे रही हैं. शहनवाज तस्वीरों में ब्लैक सूट में नजर आए.
image तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, ‘’आप मेरे दर्द और प्रार्थनाओं का जवाब हैं. आई लव यू शोनू.. चिराग लेकर भी ढूंढ़ती तो तुझ जैसा नहीं मिलता. द मिस्टीरियस मैन उर्फ़ मशहूर #शोनू और तुम सब के जीजा”
देवोलीना ने शहनवाज के साथ तीन साल रिलेशनशिप में रहने के बाद कोर्ट मैरिज की है. दोनों की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं.
ये तस्वीर एक्ट्रेस की दोस्त ने शेयर की थी. जिसमें वो मास्क लगाई दिखाई दी थीं.
वहीं इससे पहले विशाल सिंह के साथ उनकी एक तस्वीर सामने आई थीं. जिसमें वो पहली बार दुल्हन बनी दिखी थीं.