New TV Serials: दिसंबर में टीवी पर मचेगा धमाल, शुरू होंगे ये नए सीरियल्स और शोज, मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल डोज
स्टार प्लस का पॉपुलर डांस बेस्ड रिएलिटी शो 'डांस प्लस' का सातवां सीजन 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप फ्री में भी देख सकेंगे.
शगुन पांडे और श्रुति चौधरी का नया सीरियल 'मेरा बालम थानेदार' भी इसी दिंसबर से शुरू होने जा रहा है. इसका प्रोमो भी सामने आ चुका है, जो काफी जबरदस्त है.
'शार्क टैंक' के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं. वहीं, अब इसका तीसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है. इसमें कुछ नए शार्क की एंट्री होगी. खबरों के मुताबिक, शो दिसंबर के आखिरी वीक में शुरू होगा.
'आंगन सपनों का' सीरियल 11 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस में आयुषी खुराना और महेश ठाकुर बाप-बेटी के किरदार में नजर आएंगे. शो का प्रोमो भी आ चुका है.
दंगल चैनल पर नया शो 'आईया' शुरू होने वाला है. इस शो में फरमान हैदर और निहारिका चौकसे नजर आने वाले हैं.
श्रीमद रामायण शो भी इसी महीने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला है. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. शो की स्टारकास्ट का खुलासा भी हो गया है.
कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉकअप' के सीजन 2 आने की भी खबरें हैं. कुछ दिन पहले शो का प्रोमो सामने आय़ा था. खबरों के मुताबिक, शो इसी महीने शुरू हो सकता है.
इस लिस्ट में आखिरी नाम टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट और करण वाही के शो काहै. दोनों नए शो में एक साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि, अभी शो का टाइटल रिवील नहीं हुआ है.