CID ही नहीं बल्कि इन शोज में भी नजर आए दिनेश फडनिस, आमिर खान और ऋतिक रोशन संग भी किया काम, ऐसा रहा एक्टर का करियर
टीवी के पॉपुलर शो CID में इंस्पेक्टर फ्रेडी का किरदार निभाकर घर घर में मशहूर हुए एक्टर दिनेश फडनीस (Dinesh Phadnis) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर की मौत मल्टी ऑर्गन फेल होने की वजह से हुई है.
एक्टर के निधन की खबर उनके करीबी दोस्त और CID को एक्टर दयानंद शेट्टी ने दी है. एक्टर के यूं चले जाने से उनके फैंस और परिवार सदमें है.
दिनेश ने दुनिया को तो अलविदा कह दिया है लेकिन वे हमेशा अपने फैंस के दिलों में बसे रहेंगे. आइए डालते हैं एक्टर के करियर पर एक नजर
वैसे तो दिनेश को CID में निभाए अपने रोल की वजह से जाना जाता है. लेकिन CID के अलावा भी एक्टर ने कई शोज और फिल्मों में काम किया है.
दिनेश ने 1993 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उनका पहला शो फासले था. इस शो के बाद उन्हें 1998 में CID में रोल मिला और इसी शो में उन्होंने 2018 तक करीब 20 साल काम किया.
CID के अलावा एक्टर पॉपुलर कॉमेडी शो तारका मेहता का उल्टा चश्मा में भी कैमियों करते नजर आए थे. इसके अलावा उन्होंने सीआईडी स्पेशल ब्यूरो, अफसर और अदालत में भी काम किया.
वहीं, सिर्फ टीवी शोज नहीं बल्कि दिनेश ने कई फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. वो फिल्म सरफरोश में आमिर खान के साथ नजर आए थे. इसके अलावा वो कुछ साल पहले ही ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में काम किया है.
बता दें कि, एक्टर शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चें है जिसमें एक बेटी और एक बेटा है.