पार्थ समाथान ने CID 2 को लेकर बताई चौंकाने वाली बात, दया-अभिजीत के बारे में भी किया शॉकिंग खुलासा
अपने पहले सीजन के सक्सेस के बाद पॉपुलर शो सीआईडी ने नए सीजन के साथ वापसी की है. इस सीजन भी ऑडिएंस को अपनी फेवरेट ट्रायो यानी एसीपी प्रद्युम्न, अभिजीत और दया को देखने का मौका मिलेगा.
इसके साथ ही शो में कई नए चेहरे भी सामने आए जिनमें से एक पार्थ समथान भी हैं. उन्होंने इस शो में एसीपी प्रद्युम्न के किरदार को रिप्लेस किया था और एसीपी आयुष्मान का रोल प्ले किया था.
पार्थ का कहना है कि उन्हें ऐसी यूनिटी देख कर बहुत हैरानी हुई थी और साथ में बहुत खुशी भी. इसके साथ ही एक्टर ने बताया महिला स्टार कास्ट भी उनके साथ लंच और डिनर के लिए उनके वेनिटी में शामिल होती हैं और सभी एक साथ रहती हैं.
पॉडकास्ट में एक्टर ने शो की खासियत के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि पूरी टीम एक ही वेनिटी का इस्तेमाल करती है और ये देख कर उन्हें बहुत हैरानी हुई थी. सारे मेल एक्टर्स उसी वेनिटी में तैयार होते हैं.
अभिनेता ने अपने को–एक्टर्स अभिजीत और दया यानी आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी के बारे में बात करते हुए बताया कि दोनों बहुत ही अच्छे इंसान है और पूरे कास्ट का आपस में बहुत यूनिटी है.
बता दें, सीआईडी पिछले 27 सालों से ऑडिएंस को फेवरेट बना है. शो ने अपने नए सीजन के साथ वापसी की थी जिसमें पार्थ समथान को एसीपी प्रद्युम्न के जगह लाया गया था. हालांकि ऑडिएंस की डिमांड के बाद उन्हें रिप्लेस कर एसीपी प्रद्युम्न को वापस लाया गया.