'बड़े अच्छे लगते हैं 4' के ऋषभ-भाग्यश्री से लेकर पूरी स्टारकास्ट का रियल नाम, जानिए यहां
टीवी की क्वीन अपने फेमस सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन लेकर आ चुकी हैं. इस सीजन ऋषभ और भाग्यश्री की कहानी देखने को मिलेगी.
शो को ऑडिएंस का काफी प्यार मिल रहा है. ऑडिएंस को दोनों ही लीड ऐक्टर्स की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. आइए आपको बताते हैं इस सीरियल के पूरी स्टार कास्ट का ओरिजिनल नाम
सीरियल के लीड एक्टर ऋषभ का किरदार हर्षद चोपड़ा निभा रहे हैं. उनके इस किरदार को बहुत ही सराहा भी जा रहा है. इससे पहले उन्होंने ये 'रिश्ता क्या कहलाता है' में काम किया था.
सीरियल की लीड रोल एक्ट्रेस यानी भाग्यश्री के किरदार में शिवांगी जोशी नजर आ रही हैं. उन्होंने भी इससे पहले 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में काम किया था. उसके बाद उन्होंने बरसाते में भी लीड रोल निभाया.
'ये हैं मोहब्बतें' फेम पंकज भाटिया भी इस सीरियल में नजर आने वाले हैं. शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के साथ वो भी इस सीरियल में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.
मनोज कोल्हटकर, प्यूमोरी मेहता घोष और दिव्यांगना जैन भी सीरियल में अहम किरदारों का रोल निभाते नजर आएंगे.
इसके साथ ही बड़े अच्छे लगते हैं में दीपिका खन्ना, अनुज आहलुवालिया और रोहित चौधरी को भी देखा जाएगा.