Bigg Boss OTT Success Bash: एल्विश यादव से लेकर पूजा और बेबिका स्टाइल में पहुंचे, अभिषेक और मनीषा रहें गायब
फलक नाज़ और अविनाश सचदेव, जिन्होंने बिग बॉस ओटीटी हाउस में एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड किया था, इन दोनों ने इस पार्टी में एक साथ एंट्री ली.
आशिका भाटिया ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इस पार्टी में आशिका अकेले पहुंचीं लेकिन बाद में उन्हें आकांक्षा और पलक के साथ पार्टी में फोटो खिंचवाते देखा गया.
एल्विश यादव अपनी टीम के साथ एंट्री करते समय काफी हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने कैज़ुअल लुक चुना और नीले रंग की प्रिंटेड शर्ट पहनी. पार्टी में एंट्री करने पर एल्विश अपने फैंस से मिलते और पार्टी में मौजूद फोटोग्राफरों को पोज देते नजर आए.
पार्टी में पलक ने रेड कलर का आउटफिट पहना था. इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी स्टनिंग लग रही थी.
फलक नाज ने पार्टी में ऑफ-व्हाइट शिमरी आउटफिट पहना था. वहीं अविनाश ने पैंट शर्ट और सिल्वर जैकेट स्टाइल आउटफिट चुना.
पूजा और बेबिका दोनों ने पार्टी के लिए लाल रंग का आउटफिट पहना था और बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
आकांक्षा पुरी और पलक पुरस्वानी ने पैंटसूट चुना और फुल-ऑन बॉस बेब वाइब्स दी. सुबह की शूटिंग होने के कारण दोनों पार्टी से जल्दी निकल गए.
आकांक्षा पुरी ब्लकै आउटफिट में काफी गॉर्जियस लग रही थीं. उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ था.