Rubina Dilaik के घर गूंजेंगी किलकारियां, पति अभिनव शुक्ला संग बच्चे के फ्यूचर को लेकर पहले ही कर ली ये प्लानिंग
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 16 Sep 2023 01:10 PM (IST)
1
रूबीना दिलैक ने हाल ही में अपने फैंस को एक बहुत बड़ी गुड न्यूज दी है.
2
शादी के 5 साल बाद अब फाइनली रूबीना के फैंस को ये खुशखबरी मिली है कि रूबीना और अभिनव जल्द ही मम्मी पापा बनने वाले हैं.
3
रूबीना और अभिनव बेहद खुश हैं. ऐसे में उन्होंने तो फ्यूचर प्लानिंग भी कर ली है.
4
रूबीना दिलैक ने अपने फैंस को बताया है कि वे अपने घर में नए मेहमान का स्वागत करने के लिए फुली तैयार हैं.
5
रूबीना और अभिनव बहुत ट्रैवल करते हैं ऐसे में, रूबीना का कहना है कि उनके घर एक लिटिल ट्रैवलकर आने वाला है.
6
यानी रूबीना ने पहले ही एक सपना संजो लिया है कि उनका बेबी भी बड़े होकर ट्रैवलर बनेगा!