Bigg Boss OTT 2 से बाहर निकलते ही जिया शंकर ने खरीदी लग्जरी कार, बीएमडब्ल्यू संग इस अंदाज में दिए पोज
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 13 Aug 2023 11:43 AM (IST)
1
जिया शंकर बिग बॉस ओटीटी 2 सीजन का अहम हिस्सा रहीं. लेकिन अब वे घर से बाहर आ चुकी हैं. लेकिन घर से बाहर आते ही एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में नया एडिशन कर लिया है.
2
जिया ने बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर निकलते ही एक चमचमाती ब्लैक BMW खरीद डाली.
3
जिया ने ये कार अपनी मेहनत के पैसों से खरीदी है, रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बीएमडब्ल्यू कार जिया की लाइफ की पहली एक्सपेंसिव परचेज है.
4
सोशल मीडिया पर गाड़ी खरीदते हुए जिया की ये तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे जिया फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
5
जिया ने पूरे विधि विधान से अपनी कार की पूजा की और कार के आगे नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया.
6
बता दें, बिग बॉस के घर में जिया जब तक थीं उन्हें काफी मोटी फीस मिल रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पर डे के हिसाब जिया 45 हजार रुपए ले रही थीं. वहीं वीकली उनकी अर्निंग 3.1 लाख रुपए थी.