Konkona Sen Sharma को टीवी पर महाभारत-रामायण नहीं देखने देती थींं मां, एक्ट्रेस ने किया चौंकाने वाली वजह का खुलासा
कोंकणा सेन ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी मॉम और प्रसिद्ध फिल्ममेकर अपर्णा सेन ने उन्हें कभी भी बचपन में टीवी शोज या फिल्में नहीं देखने दीं.
उनकी मॉम ने उन्हें हमेशा मेनस्ट्रीम फिल्मों और डेली सोप्स से दूर रखा. यहां तक की कोंकणा को रामायण और महाभारत तक देखना भी अलाउड नहीं था.
सुनने में अजीब लगता है, पर इसके पीछे कोंकणा की मॉम का बहुत बड़ा पर्सपेक्टिव था. कोंकणा ने बताया कि हिंदी बंगाली फिल्में तो दूर दूर तक उन्हें देखने को नहीं मिलती थीं. हालांकि उन्होंने मिस्टर इंडिया और मासूम देखने को मिली थी.
फिल्म कंपेनियन में कोंकणा ने बताया था- 'अमेरिकन सोप जैसे द बोल्ड एंड ब्यूटीफुल या सांता देखने को नहीं मिलती थीं. यहां तक कि मॉम रामायण और महाभारत भी नहीं देखने देती थीं.
एक्ट्रेस ने कहा- इसके पीछे का कारण था कि वह कहती थीं पहले इन्हें खुद से पढ़ो. ये ग्रेट एपिक हैं. किसी की इमेजिनेशन के तौर पर नहीं देखनी चाहिए. इन्हें साक्षात ग्रहण करना चाहिए.
इसे पढ़कर आपको अपनी इमेजिनेशन क्रिएट करनी चाहिए. मुझे मां ने इंडियन लिट्रेचर पढ़ने से भी मना कर दिया था. एक मां के तौर पर वे चाहती थीं कि मैं अपनी आंखों से दुनिया देखूं और खुद उस वर्ल्ड को मेहसूस करूं. किसी की इमेजिनेशन के जरिए फील न करूं.