2 बच्चों की मां रुबीना दिलैक पर फिदा है ये एक्टर? दूसरे लड़के के संग देख होती है जलन, खुद किया खुलासा
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके अभिषेक कुमार हैं, जिन्हें रुबीना दिलैक बेहद पसंद है.
हाल ही में Filmygyan को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने इसके बारे में खुलकर बात की है और अपना प्यार जाहिर किया है.
अभिषेक ने कहा- रुबीना जी मेरी क्रश हैं, वो मुझे बहुत ज्यादा पसंद हैं, मैं उन्हें अक्सर ये बात बोलता भी हूं.
रुबीना बहुत ही ज्यादा प्यारी और बहुत ही अच्छी इंसान हैं. लाफ्टर शेफ 2 में अभिषेक को रुबीना संग प्यारी नोक-झोंक करते हुए भी देखा गया.
अभिषेक ने बताया कि शो के दौरान रुबीना अक्सर समर्थ की तारीफ कर देती हैं तो मुझे बुरा लगता है. एक्टर ने कहा कि समर्थ ने रुबीना जी के कंधे पर हाथ रख लिया था तो मुझे जलन हो रही थी.
इतना ही नहीं अभिषेक ने बताया कि उन्हें जलता देख कृष्णा अभिषेक और सुदेश ने भी जाकर रुबीना के कंधे पर हाथ रख लिया तो उन्हें बहुत बुरा महसूस हुआ था.
अभिषेक ने कहा कि वो मुझे बहुत पसंद हैं. रुबीना और मेरा बर्थडे भी 26 अगस्त को ही आता है. उन्होंने शादी भी पंजाबी लड़के से की है, बस मैं पैदा लेट हुआ, यही दिक्कत हो गई