समंदर किनारे पति संग रोमांटिक हुईं आरती सिंह, लिखा एक थैंक यू नोट
आरती अपनी लाइफ का हर दिन सेलिब्रेट करती हैं और खुश रहती हैं. शादी के बाद उनकी खुशी चेहरे से साफ झलकती है.
आरती अपने पति दीपक चौहान के साथ घूमने गई थीं. जहां की ढेर सारी रोमांटिक फोटोज उन्होंने शेयर की हैं. साथ ही पति के लिए स्पेशल नोट भी लिखा है.
आरती ने लिखा-कठिन समय में मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया. खासकर मेरा हाथ थामने और हिम्मत देने के लिए कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. जब मैं हाइपर हो जाऊंगी कंट्रोल में नहीं रहूंगी तब भी मैं ठीक रहूंगी. गुरुजी का आशीर्वाद और उनका फैसला आप थे.
फोटोज में आरती और दीपक एक-दूसरे का हाथ थामे बैठे है और रिलैक्स कर रहे हैं.
आरती को इतना खुश देखकर उनके फैंस भी खुश हो रहे हैं. एक ने लिखा- हमेशा खुश रहो ऐसे ही.
आरती की फोटोज पर दूसरे ने लिखा- सबसे प्यारा कपल.
बता दें आरती सिंह और दीपक चौहान 25 अप्रैल 2024 को शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी शादी को 1 साल हो गया है और दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.