इस हसीना पर शादी का प्रेशर बना रहे हैं रिश्तेदार, मां को होता है बेटी के लिए दुख, रहती हैं उदास
बिग बॉस 19 से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली फरहाना भट्ट इन दिनों अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए.
फरहाना भट्ट 28 साल की हैं. उन्होंने बिग बॉस में खुलासा किया था कि किसी के संग रिलेशनशिप में थीं, लेकिन सालों पहले ब्रेकअप हो गया था. ऐसे में अभी भी वो सिंगल हैं.
फिल्म विंडो को दिए इंटरव्यू में जब फरहाना से पूछा गया क्या उन पर शादी का प्रेशर है.
फरहाना ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि मेरी मां मुझसे शादी के बारे में बात नहीं करतीं. लेकिन, कोई रिश्तेदारअगर शादी के लिए बोलता है तो वो उदास हो जाती हैं.
फरहाना ने बताया कि उनकी मां कहती हैं कि पहले से ही मेरी बेटी पर इतना प्रेशर है और ये लोग शादी की बात कर रहे हैं. वो कहती हैं मेरी बेटी को जब शादी करनी होगी कर लेगी.
फरहाना की मां कहती हैं कि भले ही मेरी बेटी 5 साल बाद शादी करे या 10 साल बाद. मेरी बेटी पर शादी का प्रेशर मत डालो. उसकी जब मर्जी होगी वो कर लेगी शादी.
फरहाना ने बताया कि जब उनके कजिन्स की शादी होती है तो वो नहीं जातीं. क्योंकि, उन्हें शर्म आती है.