मां की दूसरी शादी को लेकर ये क्या बोल गईं फरहाना भट्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन
फरहाना भट्ट बिग बॉस 19 की रनरअप रही थीं. एक्ट्रेस आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने एक्ट्रेस ने कड़ी मेहनत और स्ट्रगल की है.
बिग बॉस 19 के घर में फरहाना ने कई बार खुलासा किया था कि जब वो काफी छोटी थीं, तभी उनकी मां को पिता ने तलाक दे दिया था. ऐसे में वो अपने पिता से कभी नहीं मिलीं.
फिल्मी विंडो को दिए इंटरव्यू में फरहाना ने अपनी मां के तलाक और दूसरी शादी को लेकर खुलकर बात की.
फरहाना ने कहा कि जब वो बड़ी हुईं और होश संभाला तो अपनी मां को एक-दो बार बोला कि उन्हें दूसरी शादी कर लेनी चाहिए.
लेकिन एक्ट्रेस की मां ने उनसे कहा कि वो सुकून की जिंदगी जीना चाहती हैं. उन्होंने अपनी बेटी को कहा कि क्यों तुम मुझे उसी अंधेरे में धकेलना चाहती हो, जिससे मैं निकलकर आई हूं.
फरहाना भट्ट ने कहा कि मेरी मां का शादी से विश्वास उठ चुका है. तलाक के बाद उन्हें किसी रिश्ते पर भरोसा नहीं रहा.
फरहाना ने कहा कि पिछले 10-12 साल से उन्होंने अपनी मां से को शादी के लिए नहीं कहा. एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह को बताते हुए कहा कि कहीं उन्हें ऐसा ना लगे कि मैं उनसे पीछा छुड़ाना चाहती हूं. उनके मन में कई तरह के ख्याल आ सकते हैं.