टीवी के टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट में अनुपमा फेम रूपाली गांगुली ने मारी बाजी, जानें- किसे मिली कौन सी पोजिशन
रुपाली गांगुली इस हफ्ते 5.92 परसेंट से नंबर 1 पर रही हैं. अनुपमा में उनका इमोशनल और पावरफुल रोल उन्हें हर उम्र के ऑडियंस से जोड़ता है.
समृद्धि शुक्ला 5.56 परसेंट से दूसरे नंबर पर हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनकी फ्रेश एनर्जी और नेचुरल एक्टिंग उन्हें यंग ऑडियंस के बीच पॉपुलर बना रही है.
पार्थ समथान ने 5.09 परसेंट के साथ तीसरा नंबर हासिल किया है. उनका चार्म, स्टाइल और कमबैक फैक्टर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है.
रोहित पुरोहित चौथे पायदान पर हैं. उन्होंने अपने शो में मजबूत और मैच्योर कैरेक्टर से ऑडियंस का भरोसा जीता है.
तेजस्वी प्रकाश पांचवें नंबर पर रही हैं. फिक्शन के साथ-साथ रियलिटी शोज में उनकी मौजूदगी उन्हें लगातार लाइमलाइट में रखती है.
करण कुंद्रा छठे नंबह पर हैं. उनका कॉन्फिडेंट अंदाज, एंकरिंग और रियलिटी शोज का एक्सपीरियंस उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ा रहा है.
आयशा सिंह सातवें नंबर पर हैं. उनकी सादगी और इमोशनल एक्टिंग ऑडियंस को गहराई से कनेक्ट करती है.
विवियन डीसेना आठवें पायदान पर हैं. उनका इंटेंस लुक और स्ट्रॉन्ग स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा चर्चा में रहता है.
स्मृति ईरानी नौवें नंबर पर रही हैं. उनका नाम आज भी टीवी की आइकॉनिक पर्सनैलिटी के रूप में लिया जाता है.
दिलीप जोशी दसवें स्थान पर हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल आज भी हर घर में पसंद किए जाते हैं.