''बिग बॉस 18'' फेम Edin Rose पर टूटा दुखों का पहाड, सिर से उठा पिता का साया, एक्ट्रेस ने तस्वीरें के साथ भावुक नोट
ईडन रोज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां एक्ट्रेस हर दिन अपने फैंस के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
अब एक्ट्रेस ने एक भावुक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता का निधन हो गया.
एक्ट्रेस ने अपने पिता के साथ बचपन की कई तस्वीरें शेयर की और उसके साथ एक भावुक नोट भी लिखा है. जिसने फैंस की आंखे भी नम कर दी है.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, ‘जिस दिन से आपने पहली बार मुझे पकड़ा था उस दिन से लेकर उस दिन तक जब मैंने आखिरी बार आपका हाथ पकड़ा था.’
ईडन ने आगे ये भी लिखा कि, ‘मैं आपसे प्यार करती हूं पापा, आराम से रहें.’ एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस भी उन्हें सांत्वना देते नजर आए.
इन तस्वीरों में छोटी सी ईडन कभी अपने पापा की गोद में बैठी नजर आ रही हैं. तो कभी उनके कंधे पर पोज दे रही हैं.
बता दें कि ईडन एक फेमस एक्ट्रेस और मॉडल हैं. जो सोशल मीडिया पर भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं.