केक काटा, फिर लजीज डिशेज का उठाया लुत्फ, निया शर्मा ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया मां का बर्थडे, तस्वीरें देख एक्ट्रेस की मॉम पर फिदा हुए फैंस
निया शर्मा अपनी मां के बेहद क्लोज हैं. वहीं अपनी मॉम ऊषा के बर्थडे को एक्ट्रेस ने काफी खास बना दिया था. उन्होंने पहले घर पर मां से केक कट करवाया.
फिर निया अपनी मां के बर्थडे को ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए रेस्टोरेंट पहुंची थीं. यहां उन्होंने अपनी मां के खास दिन को और भी स्पेशल बना दिया था.
निया ने मां के बर्थडे के लिए खास इंतजाम किया थे. फूलो से डेकोरेटेडे टेबल पर उन्होंने मां से बर्थडे केक कट कराया.
निया ने मां के बर्थडे के लिए खास केक तैयार कराया था. व्हाइट बेस वाले केक पर चॉकलेट का छोटा सा केक भी था जि पर पिंक कलर की कैंडल लगी हुई थी और साथ में लिखा था हैप्पी बर्थडे मॉम
इस दौरान निया ने मां की बर्थडे ट्रीट पर एक से बढ़कर एक लजीज डिशेज भी मंगवाई थीं.
इस तस्वीर में निया की मां को अपनी सॉफ्ट ड्रिंक के साथ नजर आ रही हैं.
निया ने मां के बर्थडे पर खूब लजीज डिशेज को एंजॉय किया.
वहीं इस दौरान निया और उनकी मां ने जमकर फोटो भी क्लिक कीं. निया की मां की तस्वीरों पर फैंस भी फिदा हो रहे हैं और उन्हें एक्ट्रेस की बहन बता रहे हैं.
वहीं मां के बर्थडे पर निया शर्मा ऑल व्हाइट लुक में किसी एंजेल की तरह लग रही थीं.
निया ने शोल्डर लेस लेकिन फुल स्लीव्स की साटन की ड्रेस पहनी थी जिस पर फ्रिल लगी हुई थीं.
निया ने अपने बालों का मिड पार्टिशन के साथ बांधा हुआ था और ग्लॉसी मेकअप किया हुआ था.
निया इस लुक में काफी स्टनिंग लग रही थींं. उनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.