Bogg Boss 17: 'लोग कहते थे अब कौन मुझसे शादी करेगा...ये तब कहां थे जब मेरा ब्रेकअप हो रहा था', सालों बाद छलका अंकिता लोखंडे का दर्द
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि अंकिता लोखंडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो ‘पवित्र रिश्ता’ से की थी. इसी शो में उनकी मुलाकात दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से हुई थी. जहां दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ों के बाद दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई.
लेकिन सात साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद ये कपल अलग हो गया. दोनों का ब्रेकअप ना सिर्फ फैंस बल्कि अंकिता के लिए भी किसी सदमे से कम नहीं था. वहीं अब इसपर अंकिता ने मुनव्वर फारूकी से बिग बॉस के घर में बात की और कई ऐसे राज खोले जो आज से पहले उनके फैंस को नहीं पता थे.
अंकिता ने कहा कि जब मेरा 7 साल लंबा रिश्ता खत्म हुआ, तो मैं टूट चुकी थीं. उस ब्रेकअप का मुझपर गहरा असर पड़ा था. तब लोगों ने पूछा, 'अब क्या होगा अंकिता का? कौन करेगा मुझसे शादी?' लेकिन तब मेरे माता-पिता मेरे साथ खड़े रहे और मुझे ताकत दी.”
अंकिता ने ये भी कहा था कि ब्रेकअप के बाद उनको संभलने में करीब ढाई साल लग गए थे. फिर भी जब वो गया तो मैं उसके लिए खड़ी हुई क्योंकि कभी तो वो मेरा था और मैं लोगों को ये दिखाना चाहती थी कि जिस आदमी को मैं जानती थी वो ये नहीं था...
अंकिता ने आगे कहा कि, “ तब लोगों ने मुझे बहुत जज किया और बुरा भला भी कहा. लेकिन उस वक्त मैंने हमेशा खुद से सवाल किया है कि ये लोग तब कहां थे जब मेरा ब्रेकअप हो रहा था..तब वो वहां नहीं थे, उन्होंने उससे ये नहीं कहा कि वो मेरे साथ रहे. मैं उस ब्रेकअप के दौर से अकेले गुजरी हूं..”
अंकिता ने बताया कि, “उनका ब्रेकअप अचानक हुआ था. एक रात वो अचानक से गायब हो गया. लेकिन वो उसकी च्वाइस थी इसलिए मैंने उसे नहीं रोका. क्योंकि तब मैंने उसकी आंखों में अपने लिए वो प्यार नहीं देखा था, जो पहले हुआ करता था. तब मुझे पता लग गया कि अब इसके साथ यहीं पर रिश्ते का एंड हो जाना चाहिए.”
इसके साथ ही अंकिता ने ये भी कहा कि, मुझे ख़ुशी है कि मेरे साथ ऐसा हुआ, इसने मुझे सिखाया कि मुझे अपने दम पर कैसे खड़ा होना है..इसने मुझे सिखाया कि अकेले कैसे लड़ना है और आत्मविश्वास हासिल करना है.. विक्की मेरी दुनिया है लेकिन इस शो में मैं सीख रही हूं कि मैं एक इंसान हूं और दुनिया मेरे चारों ओर है..