बिग बॉस के घर में पुनीश-बंदगी की नजदीकी देख कंटेस्टेंट हो गए थे शर्म से लाल, सलमान खान ने भी दी थी वॉर्निंग, अब कपल ने ब्रेकअप अनाउंस कर किया हैरान
2017-18 का वो वक्त था जब पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का प्रेम बिग बॉस के घर में परवान चढ़ा. वो सीजन बिग बॉस 11 था.
इस बात को अब 5 साल बीत चुके हैं. इसी के साथ ही पुनीश औप बंदगी के प्यार की कहानी भी खत्म हो गई है, जी हां, हाल ही में दोनों ने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है.
पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा बिग बॉस के घर में लवबर्ड्स की तरह मिले थे, इस घर में रहते हुए दोनों कॉन्ट्रोवर्सी से भी घिर गए थे. घर के अंदर बंदगी और पुनीश ने ऐसी हरकतें कर दी थीं कि बाकी कंटेस्टेंट्स भी शर्म से ला हो गए थे, ऐसे में सलमान खान ने इस कपल को उस वक्त चेतावनी भी दी थी कि वे अपनी हरकतों से बाज आ जाएं.
पुनीश और बंदगी सलमान की वॉर्निंग को नजरअंदाज करते हुए बाथरूम में घुस गए थे और एक दूसरे के साथ इंटिमेट हुए थे. घर से बाहर आने के बाद भी दोनों का यूं ही साथ बरकरार रहा. इतना ही नहीं दोनों ने लव मी नाम के एक गाने में भी परफॉर्म किया था.
अब यूं अचानक पुनीश बंदगी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया जिसके बाद फैंस को पता चला कि पुनीश और बंदगी की जोड़ी टूट चुकी है.
अब पुनीश अपनी लाइफ में बिजी हैं. इन दिनों वे अपने दोस्तों के साथ घूमते फिरते और स्वीमिंग पूल में मस्ती करते दिख रहे हैं.
वहीं बंदगी पहले से और भी मॉर्डन और खूबसूरत हो गई हैं. आए दिन एक्ट्रेस नए नए फोटोशूट फैंस के लिए पोस्ट करती हैं.