Janvi Chheda Birthday Special: 'सीआईडी' के दया को हो गया था इंस्पेक्टर 'श्रेया' से प्यार, जानें अब कहां हैं और क्या करती हैं ये एक्ट्रेस
साल 1998 में सोनी चैनल पर क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर पर आधारित एक शो शुरू हुआ जिसका नाम 'सीआईडी' था. ये शो इतना लोकप्रिय हुआ कि टीवी पर लगभग 20 सालों तक चला और टीआरपी भी अच्छी रही.
इस शो में सीआईडी की पूरी टीम होती है और उस टीम में एक्ट्रेस जानवी छेड़ा भी थीं जो इंस्पेक्टर श्रेया का रोल प्ले की थीं. शो में दया को श्रेया से प्यार हो जाता है. उनकी कैमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आई थी. दया और श्रेया के रूप में दयानंद शेट्टी और जानवी छेड़ा ने बेहतरीन काम किया था.
जानवी छेड़ा इस साल अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं. उम्र के इस पड़ाव पर वो टीवी से दूर अपनी फैमिली के साथ समय बिता रही हैं. उन्होंने निशांत गोपालिया से साल 2011 में शादी की थी.
निशांत गोपालिया और जानवी काफी अच्छे दोस्त रहे हैं और रिलेशनशिप में आने के बाद उन्होंने शादी की. उनकी एक बेटी निर्वी गोपालिया भी हैं जिनके साथ आप एक से बढ़कर एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर देख सकते हैं.
जानवी छेड़ा को लगभग 2.5 लाख लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. टीवी के दौर में उन्होंने कई सारे डेली सोप्स किए हैं लेकिन अब इंडस्ट्री से बिल्कुल दूर हो चुकी हैं.
'सीआईडी' की कास्ट से जानवी छेड़ा अभी भी मिलती हैं और अक्सर ये गैंग रेस्टोरेंट या किसी दूसरी जगह पर हैंग आउट करते मिल जाते हैं. सीआईडी की कुछ कास्ट से जानवी की अच्छी दोस्ती है.
जानवी छेड़ा ने सीआईडी के अलावा अदालत, माई लॉस्ट होम, बात हमारी पक्की है, बालिका वधु, छूना है आसम और तेरा मुझसे है पहले का नाता जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.