दूसरी बार बेटे की मां बनीं भारती सिंह, पति हर्ष संग देखिए क्यूट फोटोज
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर एक बार फिर से किलकारी गूंजी हैं.
कॉमेडियन भारती सिंह 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनी है. उन्होंने आज यानी 19 दिसंबर को फिर से एक बेटे को जन्म दिया है.
आज सुबह उन्हें लाफ्टर शेफ की शूटिंग करनी थी, लेकिन वॉटर बैग फटने की वजह से उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया.
हालांकि अभी तक कपल ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कोई पोस्ट नहीं शेयर की है.
बता दें, भारती हमेशा से चाहती थी कि उन्हें एक बेटी हो, उन्होंने ने कई इंटरव्यूज में भी कहा था कि इस बार वो बेटी चाहती है.
हालांकि इस बार उनकी ये ख्वाहिश अधूरी रह गई. खैर फैंस ये गुड न्यूज सुनते ही कपल को बधाई दे रहे हैं.
भारती और हर्ष ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की थी. जिसके बाद से उन्हें फैंस काफी एक्साइटेड थे.
वहीं आपको बता दें कि भारती और हर्ष ने डेटिंग के बाद साल 2017 में शादी की थी.
साल 2022 में कपल ने अपने पहले बेटे का वेलकम किया. जिसका जसका नाम लक्ष्य है, लेकिन प्यार से दोनों उसे गोला कहकर बुलाते है.
वहीं अब ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स बन गए है, और गोला को भी उनका भाई मिल गया है.