'कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकलना जरूरी..' शुभांगी अत्रे को मिला नया शो? खुद बताई 'भाबीजी घर पर हैं' छोड़ने की वजह
शुभांगी अत्रे ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर उन्होंने भाबीजी घर पर हैं शो को क्यों छोड़ा है. कोई परेशानी थी या फिर उन्हें कोई नया शो मिल चुका है.
शुभांगी अत्रे ने भाबीजी घर हैं छोड़ने के बारे में बात करते हुए कहा कि कहीं पहुंचने के लिए कहीं से निकलना बहुत जरूरी होता है.
शुभांगी ने आगे कहा कि मैंने इस शो के लिए बहुत कुछ किया है. मुझे लगता है कि किसी भी शो में अपना 10 साल देना एक एक्टर के तौर पर काफी होता है.
शुभांगी कहती हैं कि भाबीजी घर पर हैं शो हमेशा ही उनके दिल के काफी क्लोज रहेगा.लेकिन, एक आर्टिस्ट के तौर पर मैं खुद से कुछ नया ट्राई करना चाहती हूं.
शुभांगी ने कहा कि बहुत सारी चीजें ऐसी हैं, जिसे मैं एक्सप्लोर करना चाहती हूं.इसलिए शो को छोड़ा. जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें टाइप कास्ट होने का डर है?
शुभांगी अत्रे ने इसके जवाब में कहा,'सोशल मीडिया और आजकल जितने भी प्लेटफॉर्मस है उससे हमें रियल साइड दिखाने का भी मौका मिल जाता है.'
एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि सोशल मीडिया की वजह से लोग आज जितना मुझे अंगूरी भाभी के तौर पर जानते हैं उतना ही शुभांगी अत्रे के नाम से भी जानते हैं.मैं चाहती हूं कि 2026 मेरे लिए नए अवसर लेकर आए.