'भाबी जी घर पर हैं' के 'तिवारी जी' की बेटी की 10 तस्वीरें, किसी एक्ट्रेस से नहीं लगती हैं कम
रोहिताश की बेटियों के नाम गीति और संजिती गौड़ है. अक्सर एक्टर अपनी बेटियों के साथ रील्स वीडियो बनाते है.
एक्टर की बड़ी बेटी गीति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इंस्टाग्राम पर उनके 13.4k फॉलोअर्स है.
गीति अक्सर अपनी ग्लैमरस तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है. वेस्टर्न और एथनिक ड्रेस में वो काफी हसीन लगती है.
गिती गौड़ अक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से खबरों में आ ही जाती हैं. गिती की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इन तस्वरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.
हर तस्वीर में उनका अलग ही अंदाज देखने को मिलता है. खूबसूरती के मामले में वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं.
बता दें, गिती को डांसिंग का बहुत शौक है और इस बात का पता उनका सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर लग जाता है. डांसिंग के अलावा गिती मॉडलिंग का भी शौक रखती हैं.
गीति अपने पापा रोहिताश्व से ही एक्टिंग के गुण सीखती हैं. हालांकि उन्होंनें अभी तक फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा हैं.
लेकिन आपको बता दें कि रोहिताश नहीं चाहते कि उनकी बड़ी बेटी टीवी की दुनिया में कदम भी रखे. रोहिताश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि युवा कलाकारों के लिए छोटा पर्दा काफी रिपिटेटिव हो जाता है. वो खुद पिछले 16 सालों से टीवी का हिस्सा रहे हैं और उनका मानना है कि टीवी की दुनिया में कुछ नया करने का स्कोप बेहद कम होता है.
रोहिताश का मानना है कि उनकी बेटी को अगर फिल्मों और वेब सीरीज में काम करने का मौका मिलेगा तो उन्हें काफी खुशी होगी.