डिलीवरी से पहले रोने लगी थीं भारती सिंह, वाटर बैग ब्रेक होने के बाद डर से हो गई थी हालत खराब
भारती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो में अपनी डिलीवरी का अनुभव फैंस के साथ शेयर किया. व्लॉग की शुरुआत में भारती ने फैंस को बताया कि सुबह-सुबह उनका वॉटर बैग फट गया और डॉक्टर ने उन्हें डिलीवरी के लिए अस्पताल आने को कहा.
भारती इमोशनल हो गईं और उन्होंने कहा, 'सुबह करीब छह बजे अचानक मेरा वॉटर बैग फट गया. मैंने तुरंत डॉक्टर को कॉल किया, जिन्होंने कहा कि मेरा वॉटर बैग फट गया है और हमें तुरंत अस्पताल आना होगा. मैं पूरी तरह डर गई थी और समझ ही नहीं पा रही थी कि क्या हो रहा है. हमने जल्दी से अपने बैग पैक किए और अस्पताल की ओर भागे.'
वीडियो में आगे भारती को अस्पताल जाते हुए देखा गया. वो इमोशनल हो गईं और अपने साथ गणपति बप्पा की एक छोटी मूर्ति भी ले गईं. उन्होंने सभी से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की. भारती लिफ्ट में रापा (गोला की नानी) के सामने इमोशनल हो गई और अपनी घबराहट जाहिर की. उन्होंने कहा, 'बहुत डर लग रहा है.' रापा उन्हें संभालती नजर आईं और भरोसा दिलाया कि सब कुछ ठीक होगा.
सिर्फ भारती ही नहीं, उनके पति हर्ष भी उतने ही घबराए हुए नजर आए, जब वह उन्हें अस्पताल लेकर जा रहे थे. वीडियो में हर्ष ने बताया कि उन्हें यह सौभाग्य मिला कि ये सुबह-सुबह हुआ, वरना ट्रैफिक में फंसने का खतरा होता. भारती अपने बेटे गोला के साथ अस्पताल गईं.
अस्पताल पहुंचने से ठीक पहले भारती ने अपने डॉक्टर और डिलीवरी के बारे में बताया, 'हम अस्पताल पहुंचने में बस दो मिनट दूर हैं वही अस्पताल जहां गोला का जन्म हुआ था, ब्रेच कैंडी. डॉक्टर भी वही हैं. डॉ. फिरोज सोनावाला बहुत भरोसेमंद और अच्छे डॉक्टर हैं, इसी वजह से हमने फिर से यही अस्पताल चुना. अभी दिल की धड़कनें और कॉन्ट्रैक्शन्स दोनों एक साथ हो रही हैं. मुझे नहीं पता डॉक्टर क्या तय करेंगे, क्या अभी, कुछ घंटे में या कल. लेकिन वॉटर बैग फट गया है, मुझे लगता है कि अगले एक घंटे के अंदर सब कुछ हो सकता है.'
वीडियो में आगे हर्ष लिम्बाचिया ने बताया कि वे सभी अस्पताल में इंतजार कर रहे थे और उनका परिवार भी रास्ते में था. उन्होंने कहा कि सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि कैसे क्या करें. पहले अनुभव को याद करते हुए उन्होंने बताया कि पिछली बार सब कुछ आसान था, वे भारती के साथ कार से अस्पताल गए, पहुंचे और फिर धीरे-धीरे डिलीवरी के दर्द शुरू हुए. लेकिन इस बार सब कुछ अचानक हुआ, बिना किसी चेतावनी के.
हर्ष को डिलीवरी के दौरान भारती के साथ रहने के लिए लेबर रूम के बाहर बेचैनी से इंतजार करते हुए देखा गया. उन्होंने कहा, 'मैं अभी इंतजार कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मुझे थोड़ी ही देर में डिलीवरी देखने के लिए बुलाएंगे. पिछली बार मैंने भारती को आठ से दस घंटे तक डिलीवरी के दर्द में देखा था, जो वाकई डरावना था. लेकिन इस बार ऐसा तनाव नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे जल्द ही अंदर ले जाया जाएगा, और मैं बस उनके कॉल का इंतजार कर रहा हूं' बाद में हर्ष लेबर रूम के अंदर चले गए.
उसी वीडियो में भारती को बेहोशी से धीरे-धीरे होश में आते देखा गया, जब एनेस्थीसिया का असर खत्म हो रहा था. उन्होंने फैंस का उनके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद किया. भारती ने खुशी की गुड न्यूज दी कि उन्हें एक बेटे के रूप में दूसरा बच्चा मिला है और बताया कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन थिएटर में ही उन्हें इस बात की जानकारी दी थी.
भारती ने बताया कि उनके बच्चे को जन्म के बाद कुछ समय के लिए निगरानी में रखा गया था. अपडेट शेयर करते हुए भारती ने कहा कि बच्चे की नाक, कान और आंखों की पूरी तरह से जांच की जा रही थी. उन्होंने बताया कि वह कुछ समय बाद, या तो शाम को या अगले दिन, उन्हें देख पाएंगी और वह उनके मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड थीं. जब भारती ने हर्ष से बच्चे के बारे में पूछा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उनका बेटा बहुत क्यूट है.