दूसरी बार 'मां' बनने के बाद भारती सिंह ने किया ये पहला पोस्ट, इस अंदाज में किया भगवान का शुक्राना
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया 19 दिसंबर 2025 की सुबह दूसरे बेटे के पेरेंट्स बने. कॉमेडियन इस दौरान 'लाफ्टर शेफ्स 3' का शूटिंग के लिए जाने वाली थीं.
शूटिंग पर जाने से पहले भारती का वॉटर बैग फट गया. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां,कॉमेडियन ने 41 साल की उम्र में दूसरे बेटे को जन्म दिया.
भारती सिंह पहले से ही एक बेटे की मां थीं, जिसका नाम उन्होंने लक्ष्य रखा है. ऐसे में वो चाहती थीं कि दूसरी बार उन्हें बेटी हो.
इसलिए कॉमेडियन ने गणेश चतुर्थी पर बेटी की मन्नत मांगी थी. साथ ही गणपत्ति बप्पा को 1000 लड्डू का भोग भी लगाया था.
पूरी प्रेग्नेंसी भारती को यही कहते देखा गया. तमामा दुआओं और मन्नतों के बाद भी भारती की बेटी की मां बनने की इच्छा अधूरी रह गई.
बेटे के जन्म के बाद भारती ने पहला रिएक्शन दिया है. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गणपत्ति बप्पा की तस्वीर शेयर की है और हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है.
भारती के इस पोस्ट को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि वो बेटे के जन्म के लिए भगवान की शुक्रगुजार हैं.
भारती सिंह ने कुछ दिनों पहले एक व्लॉग में बताया था कि उनकी जेस्टेशनल डायबिटीश बढ़ी हुई है. उनकी कमर में काफी दर्द है.