छोटी सी Balika Vadhu बनकर जीता था फैंस का दिल, अब ट्रांसफॉर्मेशन के बाद ऐसी दिखती हैं Avika Gor
बालिका वधु से दर्शकों के मन में खास जगह बनाने वालीं अविका गौर इन दिनों कुछ ऐसी नजर आती हैं. अविका का चुलबुलापन उनके फैंस को हमेशा से भाया है.
वहीं अविका ने खुद पर काफी काम किया है, जिससे उन्हें देखकर कहा नहीं जा सकता कि ये वही अविका हैं.
अविका ने बताया था कि उन्होंने खुद में ये ट्रांसफॉर्मेशन लाने के लिए काफी मेहनत की है. अविका ने बताया था कि लोग जितना आसान समझते हैं उतना है नहीं कि- डाइट करके हो जाता है.
अविका ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जब वे टीवी पर आती थीं तो उन्होंने खुद को हेट करना शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया कि मुझे ऐसा लगता था कि मेरी बॉडी हमेशा ऐसी ही रहेगी.
पिंकविला में उन्होंने बताया था कि- 'मुझे कभी कोई बीमारी नहीं रही है, जिससे कि मेरा वेट बढ़े, मैं लेजी थी बस इसलिए था. उसके बाद मुझे लगा कि अब कुछ करना चाहिए.
अविका बताती हैं कि उन्होंने अपने खाने में सुधार किया और एक्सरसाइज की, जिसकी वजह से उनका एक अच्छा रुटीन बना. इससे उन्हें अपनी बॉडी में ट्रॉन्सफॉर्मेशन लाने में काफी मदद मिली.
एक्ट्रेस ने बताया था कि अनहेल्दी खाने से उन्हें कील मुहासों की भी शिकायत होने लगी थी.