सुधांशु पांडे ने भी किया है कास्टिंग काउच का सामना, बड़ा खुलासा कर बोले- 'वो एक फेमस प्रोड्यूसर थे जिन्होंने...'
हाल ही में सुधांशु पांडे ने गैलाटा इंडिया में अपना एक इंटरव्यू दिया जिसमें उनसे कास्टिंग काउच के इक्सपिरियन्स को लेकर भी सवाल पूछा गया.
जवाब देते हुए सुधांशु कहते हैं कि 'वो एक फेमस फिल्म प्रोड्यूसर थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने काम के बदले उनसे काउच के लिए पूछा था.'
उन्होंने कहा कि- 'वो उस प्रोड्यूसर के लिए अपने मन में कोई शिकायत नहीं रखे थे. मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ नहीं था. '
उनका मानना था कि ये सिचुएशन एक डिवाइडर था कि आप इस चीज को एक्सेप्ट करते हैं या नहीं.
आगे कहते हैं कि - 'किसी ने मुझसे कोई जबरदस्ती नहीं की थी. अगर कोई करता भी तो मैं उसे तुरंत थप्पड़ मार देता. मैंने हालात को समझा और उसका सामना किया.'
सुधांशु मानते हैं कि ये इंसान पर ही डिपेंड करता है कि वह 'हां' कहे या 'ना' पर उन्हें हमेशा अपने प्रिंसिपल्स पर डटे रहना चाहिए.
सुधांशु पांडे टेलीविजन सीरियल 'अनुपमा' से वनराज शाह के किरदार में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इस समय वो 'द ट्रेटर्स' में नजर आ रहे हैं.