परियों सी है 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली की लव स्टोरी, प्यार हुआ लेकिन इकरार नहीं, फिर ऐसे हुई शादी
रुपाली गांगुली ने Mashable India को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे वो अपने पति अश्विन वर्मा से मिली और कैसे उनकी शादी हुई थी.
रुपाली ने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी अश्विन की पहली मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी. उस वक्त अश्विन ने उन्हें 100-150 लड़कियों में उन्हें शॉर्टलिस्ट किया था.
एक्ट्रेस ने कहा कि- उस एड में मुझे 60 साल की औरत का किरदार निभाना था. जैसे ही मैं उस तरह से रेडी होकर आई तो अश्विन ने मुझे देखते ही बोला कि आप जैसे लड़की के साथ बूढ़ा होने में मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी. उस वक्त मुझे लगा कि वो मुझसे फ्लर्ट कर रहे हैं.
रुपाली ने आगे बताया कि इसके बाद से ही हम दोनों ने बात करनी शुरू की थी. हम दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे. हमने शुरुआत तो दोस्ती के तौर पर की थी, लेकिन बाद में शादी कर ली.
रुपाली ने आगे बताया कि कभी भी अश्विन ने या उन्होंने एक दूसरे को प्रपोज नहीं किया है. दोनों ने बिना किसी प्रपोजल के ही शादी का फैसला कर लिया था.
रुपाली ने खुलासा किया कि उन्होंने अश्विन के साथ बहुत ही सिंपल वेडिंग की थी. दोनों ने रजिस्टर मैरिज की थी.
एक्ट्रेस ने बताया कि अपनी शादी के लिए उन्होंने एक दिन की छुट्टी मांगी थी. उस वक्त एक्ट्रेस परवरिश सीरियल कर रही थीं. रुपाली ने अपनी शादी के बारे में बस अपने कुछ खास दोस्तों को ही बताया था.
बता दें कि रुपाली की शादी को कई साल बीत चुके हैं और आज भी वो अपने पति अश्विन के साथ खुश हैं. दोनों का एक बेटा है जो अपनी मां को हमेशा सपोर्ट करता है.