इस एक्ट्रेस ने 3 महीने बिताए बिस्तर पर, खानी पड़ी 30-30 गोलियां और लगवाने पड़े इंजेक्शन, फिर जब कमबैक किया तो छा गईं
मौनी रॉय ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि 'नागिन' करने के पहले उनकी हालत ऐसी थी उन्हें एक दिन में 30-30 गोलियां खानी पड़ती थी.
जी हां, एक्ट्रेस ने एक मीडिया पोर्टल को इंटरव्यू दिया है. इस बातचीत में मौनी ने बताया कि- नागिन शुरु होने से पहले, मैं एक ऐसे फेज में थी कि मुझे लग रहा था अब मेरी जिंदगी बस खत्म है.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि- मैं बहुत ज्यादा बीमार हो गई थी. झलक दिखला जा 9 करने के बाद मेरी रीढ़ की हड्डी में L4-L5 पूरी तरह से स्लिप डिजनरेशन और स्कोलियोसिस हो गया था. मौनी ने कहा कि वो सीधी तक खड़ी नहीं हो पाती थीं.
मौनी ने आगे बताया कि उनका वजन भी बढ़ गया था. जब उन्हें नागिन ऑफर हुआ था उस वत्त वो बिस्तर पर पड़ी थी. एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो एक दिन में 30-30 गोलियां खाती थीं और इंजेक्शन भी लगवाती थी.
मौनी ने बताया कि उनकी बीमारी को देखते हुए ही नागिन को 3 महीने के लिए ही बनाया गया था. लेकिन दर्शकों से इतना प्यार मिलने के बाद शो को 7 महीने तक बढ़ा दिया गया था. मौनी रॉय ने अपने बुरे दौर में एकता कपूर के साथ का बहुत आभार जताया है.
बता दें कि नागिन के बाद इसका दूसरा सीजन भी आया था. इसमें भी मौनी ने 'नागिन ' का किरदार निभाया था. इसके बाद एक्ट्रेस फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आई थीं.
मौनी अब टीवी के अलावा बॉलीवुड में भी जलवा बिखेर रही हैं.