अनुपमा जैसे आपके पसंदीदा सीरियल ओरिजिनल हैं ही नहीं, तो फिर कहां से आईं ये कहानियां? सच जानकर हो जाएंगे हैरान, पूरी लिस्ट है यहां
इस लिस्ट में स्टार प्लस के शो से लेकर सोनी टीवी के शो तक शामिल हैं. चलिए देखते हैं इनकी पूरी लिस्ट
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा का है. अनुपमा के किरदार और उसकी कहानी को खूब पसंद किया जा रहा है. शो हमेशा ही टीआरपी चार्ट मे टॉप पर रहता है. लेकिन ये शो सीरियल बंगाली सीरियल 'श्रीमोई' का रीमेक है.
सीरियल गुम है किसी के प्यार में को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. ये शो भी खूब टीआरपी बटोरता है. लेकिन इस शो की कहानी भी रीमेक है. ये शो भी बंगाली सीरियल 'कुसुम डोला' से इंस्पायर्ड है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. ये शो बंगाली सीरियल 'इच्छो नाडो' का रीमेक है.
कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ सीरियल 'पांडया स्टोर' तमिल सीरियल 'पांडियन स्टोर' का रीमेक है.
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत का सीरियल 'पवित्र रिश्ता' तेलुगू सीरियल 'तिरुमति सेल्वम' का रीमेक है.
स्टार प्लस का शो इमली भी बंगाली सीरियल 'इश्ति कुटुम' का रीमेक है. इसकी कहानी बिल्कुल एक दूसरे से मेल खाती है.