Anupamaa के अनुज कपाड़िया की रियल लाइफ लव स्टोरी भी है काफी दिलचस्प, Akanksha को मनाने के लिए बेलने पड़े थे पापड़
गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी के बारे में बात करें तो काफी फिल्मी है. दोनों की पहली मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी. पहली मुलाकात में गौरव को आकांक्षा नहीं पहचान पाई थीं क्योंकि वो उस दौरान इंडस्ट्री में नई थीं. वहीं गौरव कई शोज में काम कर चुके थे. (Photo Credit- Akanksha Chamola)
आकांक्षा जब गौरव से मिली थीं, उस दौरान उन्होंने एक्टर को एक्टिंग के टिप्स भी दिए थे. ऐसे में गौरव को ये बात समझ आ गई कि आकांक्षा ने उन्हें नहीं पहचाना, इस बात पर गौरव को बहुत हंसी आई थी. (Photo Credit- Akanksha Chamola)
आकांक्षा से पहली मुलाकात के दौरान गोरव ने उन्हें अपना रियल नेम नहीं बताया था. वो इस बात से सोच में पड़े थे कि आकांक्षा जूनियर हैं फिर भी उन्हें नहीं पहचानतीं. (Photo Credit- Akanksha Chamola)
आकांक्षा की बेबाकी गौरव खन्ना के दिल को घायल कर गई. धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई इसके बारे में दोनों को पता तक नहीं चला. (Photo Credit- Akanksha Chamola)
गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला भी टीवी एक्ट्रेस हैं. आकांक्षा कलर्स चैनल के पॉपुलर शो स्वरागिनी और जीटीवी के शो भूतू में भी नजर आ चुकी हैं. (Photo Credit- Akanksha Chamola)
गौरव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पहली मुलाकात में उन्हें आकांक्षा की मासूमियत भा गई थी. इस कपल ने काफी सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया. (Photo Credit- Akanksha Chamola)
आकांक्षा और गौरव ने जब अपने रिश्ते के बारे में परिवारवालों को बताया तो उन्होंने भी इसे जल्द ही स्वीकार कर लिया. साल 2016 में 24 नवंबर को ये कपल शादी के बंधन में बंध गया. (Photo Credit- Akanksha Chamola)