In Pics: टीवी सीरियल Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से पाया फेम..फिर बीच में छोड़ा शो, जानिए अब क्या रहे हैं ये पॉपलर सितारे
सचिन श्रॉफ - सचिन श्रॉफ की बात करें तो वो इस शो को छोड़ने के बाद टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिखाई दे रहे हैं. इस सीरियल में वो तारक का किरदार निभाकर काफी तारीफें बटोर रहे हैं.
सोनिया सिंह - इस सीरियल को छोड़ने के बाद सोनिया सिंह स्टार प्लस के ही सीरियल 'फालतू' में तनीषा की मां का किरदार निभा रही हैं.
आदिश वैद्य - आदिश वैद्य इस शो को अलविदा करने के बाद कलर्स टीवी पर दिखाई दिए. आदिश यहां सीरियल 'सावी की सवारी' में काम करते दिखे. वो जल्द ही रोहित शेट्टी की एक्शन पैक्ड फिल्म 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी दिखेंगे.
मिताली नाग - इस शो से निकलने के बाद मिताली हॉटस्टार की वेब सीरीज आशिकाना में काम करती दिखीं. इस सीरीज को दर्शकों का जोरदार रिस्पॉन्स भी मिला है. इस प्रोजेक्ट के दौरान मिताली नाग लगातार अपने वीडियो भी शेयर करती दिखीं.
शफक नाज – इस शो से काफी नाम कमाने वाली शफक नाज इसके बाद डिजनी प्लस हॉटस्टार की एक्स और वाई में दिखाई दी थीं. इसके अलावा वो किसी अहम प्रोजेक्ट में नहीं दिखीं. बता दें कि एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के आरोपी शीजान खान की बहन है.
योगेंद्र विक्रम सिंह - 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल से अलविदा करने के बाद योगेंद्र ने 'द वाइब हंटर्स' में काम किया. इस प्रोजेक्ट में योगेंद्र की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
यामिनी मल्होत्रा - यामिनी मल्होत्रा की बात करें तो वो इस शो को छोड़ने के बाद किसी खास प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दीं.
तनवी ठक्कर - तनवी ठक्कर ने कुछ वक्त पहले ही इस शो को छोड़ा है. बता दें कि एक्ट्रेस बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है.