'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कृष्णा तुलसी का इतना बदल गया है लुक, हो गई हैं और भी ज्यादा ग्लैमरस
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 02 Jun 2025 03:04 PM (IST)
1
मौनी रॉय ने 2006 में क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल से करियर की शुरुआत की थी.
2
इस शो में मौनी रॉय ने कृष्णा तुलसी की भूमिका निभाई थी. मौनी को केटी के कैरेक्टर में काफी पसंद किया गया था.
3
क्योंकि सास भी कभी बहू थी की सीधा-साधी कृष्णा तुलसी अब बेहद ही ग्लैमरस हो चुकी हैं.
4
जी हां, अब तो मौनी रॉय काफी फिट और स्टनिंग दिखती हैं. एक्ट्रेस के फैन उन्हें ग्लैमर डॉल भी बोलते हैं.
5
मौनी रॉय अक्सर बिकिनी में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और सोशल मीडिया के तापमान को बढ़ाती हैं.
6
मौनी रॉय को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली एकता कपूर के सुपरनैरल शो नागिन के जरिए.
7
टीवी पर नाम कमाने के बाद मौनी रॉय ने बॉलीवुड का रुख कर लिया. हाल ही में एक्ट्रेस द भूतनी में नजर आई थीं.