‘कभी भी खुशखबरी मिल सकती है’, क्या प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे? पति विक्की जैन ने दिया बड़ा हिंट
दरअसल हाल ही में विक्की जैन ने iwmbuzz से खास बातचीत की. इसी दौरान उन्होंने अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि अब कभी भी खुशखबरी मिल सकती हैं.
विक्की जैन का ये बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस कयास लगा रहे हैं कि अंकिता अब सच में प्रेग्नेंट हैं. लेकिन ऐसा नहीं है.
इस बातचीत में विक्की ने ये भी कहा है कि, ‘हमें बेबी तो करना ही है, बेबी से स्पेशल चीज हमारे लिए कुछ नहीं है. इसको लेकर हम दोनों एक्साइटिड है.’
विक्की ने कहा कि, ‘अब प्लान बस चालू है. शादी हो गई है, शादी होने एक प्लानिंग होता है. इसके बाद अब कभी भी खुशखबरी हमें भी मिलेगी और शायद आप सभी को भी.’
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर साल 2021 में धूमधाम से शादी की थी. दोनों की ग्रैंड वेडिंग में करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे.
अंकिता टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. जिनका अपना करियर टीवी शो ‘पवित्रा रिश्ता’ से शुरू किया था. शो में वो अर्चना नाम के किरदार में नजर आई थी. जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अंकिता इन दिनों अपने पति के साथ कुकिंग रिएलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में नजर आ रही हैं.